Bageshwar News: जनपद सृजन की 25वीं वर्षगांठ पर खेलों की धूम, रविवार को चला बैडमिंटन का दौर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद सृजन की 25वीं वर्षगांठ पर खेल विभाग विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। रविवार को इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद सृजन की 25वीं वर्षगांठ पर खेल विभाग विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। रविवार को इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बेहतर खेल प्रदर्शन का आह्वान किया।

35 वर्ष से अधिक आयु डबल्स का पहला मैच प्रकाश सिंह, मनोज रावत और हरीश कपकोटी, विपिन चंद्र के मध्य खेला गया। यह मैच हरीश कपकोटी ने जीता। दूसरा मैच सुरेश खेतवाल, किशन नगरकोटी और विजयपाल सिंह, मुकुल भाकुनी के मध्य खेला गया। विजयपाल की टीम ने जीता। तीसरा मैच भरत सिंह कर्म्याल, प्रवीण कुमार और महिपाल सिंह, तरुण सिंह ने खेला। महिपाल की टीम जीती। चौथा मैच खुमुनथांग गोइटो, दीपक खेतवाल और भरत रावल, प्रकाश चंद्र जोशी के मध्य खेला गया। भरत रावल ने जीता। पांचवें मैच संजय वर्मा, जगदीश परिहार और हरीश कपकोटी, विपिन जोशी ने खेला। संजय वर्मा ने जीत हासिल की।

छठा मैच संतोष कुमार जोशी, धरम सिंह कोरंगा और विजयपाल सिंह, मुकुल भाकुनी ने खेला जिसमें संतोष कुमार जोशी की टीम ने जीत हासिल की। सातवां मैच संजय वर्मा, जगदीश परिहार और महिपाल सिंह, तरुण के बीच हुआ। जिसमें संजय वर्मा की विजयी रही। आठवां मैच संतोष जोशी, धरम सिंह और भरत रावल, प्रकाश जोशी ने खेला। जिसमें संतोष जोशी की टीम ने जीत हासिल की, जबकि 35 वर्ष से कम आयु वर्ग का पहला मैच शुभम प्रसाद, रोहित कुमार और मुकेश चंद्र जोशी, योगेश रावल के मध्य खेला गया। मुकेश चंद्र जोशी की टीम ने जीता।

दूसरा मैच संजय तिवारी, विरेंद्र सिंह और हर्षवर्धन ऐठानी, भूपेंद्र खेतवाल ने खेला। जिसमें हर्षवर्धन ऐठानी ने लगातार दोनों सेटों में जीत हासिल की। जिला खेल अधिकारी विनोद वल्दिया ने बताया कि 13 सितंबर को फाइल प्रतियोगिता खेली जाएगी। इस दौरान कुंदन सिंह कालाकोटी, प्रमोद कुमार, अनिल कार्की, गुंजन बाला, किरन नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *