अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए तीन स्वर्ण पदक प्रायोजित

👉 हल्द्वानी के नामी व्यवसायी डा. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की घोषणा 👉 कुलपति एवं पदक प्रायोजक के बीच हुआ अनुबंध, चेक सौंपा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए तीन स्वर्ण पदक प्रायोजित

👉 हल्द्वानी के नामी व्यवसायी डा. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की घोषणा
👉 कुलपति एवं पदक प्रायोजक के बीच हुआ अनुबंध, चेक सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के इस साल होने वाले पहले दीक्षांत समारोह के लिए हल्द्वानी निवासी नामी व्यवसायी एवं कपिल कालोनी, मुखानी हल्द्वानी निवासी डॉ. प्रमोद अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने तीन स्वर्ण पदक प्रायोजित किए हैं। उनके द्वारा ये पदक अपने माता-पिता, दादा—दादी एवं स्वयं की ओर से दिए जा रहे हैं। ये तीनों पदक भविष्य में होने वाले ​इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी दिए जाने का ऐलान किया है। इस संबंध में विवि के कुलपति एवं पदक प्रायोजक डा. प्रमोद अग्रवाल के बीच अनुबंध हो चुका है।

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डा. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा अपनी दादी भगवती देवी धर्मपत्नी लाला नंद किशोर अग्रवाल की स्मृति में एक स्वर्ण पदक स्नातक स्तर पर बीकॉम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली महिला अभ्यर्थी के लिए दिया है। दूसरा स्वर्ण पदक शीला देवी धर्मपत्नी लाला ओम प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में एलएलबी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली महिला अभ्यर्थी के लिए प्रस्तावित किया गया है जबकि तीसरा स्वर्ण पदक डॉ, प्रमोद अग्रवाल गोल्डी स्वयं व अपनी धर्मपत्नी अनीता की ओर से दे रहे हैं, जो बीएससी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली महिला अभ्यर्थी को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गणतंत्र दिवस में हर साल अधिकतम दो छात्रों के लिए 2100 प्रति छात्र/छात्रा के हिसाब से लाला देवकीनंदन नंदकिशोर एजेंसी हल्द्वानी की ओर से नगद या चेक के माध्यम से प्रदान करने का ऐलान किया है। दीक्षांत समारोह के लिए स्वर्ण पदकों को बनवाने के लिए नामी व्यवसायी डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने अनुमानित धनराशि एक लाख रुपये का चेक आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को सौंप दिया है। इस मौके पर विधि विभाग अल्मोड़ा के प्रो. धर्म प्रकाश यादव भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि डा. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा उत्तराखंड मुक्त विद्यालय के मेधावी प्रतिभाओं के लिए भी 03 स्वर्ण पदक पूर्व से ही प्रायोजित किए गए हैं। डा. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से स्वयं भी बीकॉम एवं एमकॉम में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थी रहे हैं। डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की दादी भगवती देवी का मायका लाला बाजार अल्मोड़ा में है। इस परिवार का संबंध लाला बाजार अल्मोड़ा स्थित लाला कन्हैया लाल नंदलाल बाल मिठाई प्रतिष्ठान से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *