HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: जल संस्थान दफ्तर में जा घुसा तेज रफ्तार वाहन

बागेश्वर: जल संस्थान दफ्तर में जा घुसा तेज रफ्तार वाहन

✍️ दफ्तार का शटर, काउंटर व कार्यालय सामग्री को क्षति
✍️ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गत रविवार को एक रफ्तार अज्ञात वाहन सीधे पिंडारी रोड स्थित जल संस्थान के कार्यालय में जा घुसा। उसकी टक्कर से कार्यालय के बाहर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त तो हुए ही, साथ ही कार्यालय का शटर भी टूट गया और अंदर दफ्त्र के शीशों व अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा।

पिंडारी रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है। हालात ये है कि एक अज्ञात वाहन जल संस्थान के शाखा कार्यालय से टकरा गया। बाहर खड़े स्कूटी, बाइकों को नुकसान पहुंचा है। कार्यालय का शटर भी क्षतिग्रस्त है। काउंटर का शीशा भी चटक गया है। कंप्यूटर, प्रिंटर, अल्मारी, कुर्सी, टेबल आदि को भी नुकसान हुआ है। फाइलें भी तितर-बितर हैं। कर्मचारियों ने घटना की सूचना विभाग को दी है। इधर, अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दी गई है। अवर अभियंता दीनदयाल ने कहा कि प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। शाखा कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments