Bageshwar Breaking News: साइकिल से 455 किमी की दूरी तय करेंगे एसएसबी जवान, ग्वालदम से रैली रवाना
-अमृत महोततसव के तहत आयोजित हुई रैली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी ग्वालदम से इंडिया गेट दिल्ली के लिए साइकिल रैली रवाना हो गई है। रैली के फ्लैग ऑफ समारोह को कार्यवाहक उप महानिरीक्षक ने रवाना किया। 455 किमी की इस साइकिल रैली में 17 जवान शामिल हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो अक्टूबर को यह साइकिल रैली दिल्ली में राजघाट पर संपन्न होगी। आजादी के आंदोलन के इतिहास की तरह ही आजादी के बाद के 75 वर्षों की यात्रा सामान्य भारतीय के परिश्रम, इनोवेशन और उद्यमशीलता का प्रतिबिंब है। जिसमें देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने भी बढ़चढ़ कर योगदान दिया है। ले. कर्नल समित सुपाकर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए बल की अलग-अलग इकाईयों की दस टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों से चलकर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट नई दिल्ली पहुंचेंगी। जिसके तहत आज एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम से 17 सदस्यीय साइकिल यात्रा शुरू की गई है।
एसएसबी के इस साइकिल रैली में दस सदस्य ग्वालदम प्रशिक्षण केंद्र और सात सदस्य केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर के शामिल हैं। साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे एवरेस्टर सुबोध चंदोला ने बताया कि साइकिल रैली कौसानी, अल्मोड़ा, भवाली, काठगोदाम, रामपुर, बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद से होते हुए दो अक्टूबर को राजघाट में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक स्थानों, सांस्कृतिक महत्व के स्मारकों का भी भ्रमण करेगी।