अल्मोड़ा ब्रेकिंग, अभी—अभी : स्यालीधार में ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, दो घायल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां अल्मोड़ा—कोसी मार्ग पर स्यालीधार के पास एक तेज रफ्तार कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधे भिड़ंत हो…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां अल्मोड़ा—कोसी मार्ग पर स्यालीधार के पास एक तेज रफ्तार कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधे भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का फ्रंट बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गया। इस हादसे में कार सवार चालक सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार दोपहर एक कार कोसी से अल्मोड़ा को आ रही थी। स्यालीधार के निकट यह कार सामने अल्मोड़ा नगर की तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में कार में सवार चालक व उसका एक अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गये। इस बीच तमाम लोग मदद को दौड़े। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और 108 बुलाकार दोनों घायलों को लहूलुहान हालत में बेस अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार चालक रैलाकोट का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में ​जुटी है। इधर बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को काफी चोटें आई हैं, उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे में घायल हुए लोगों में सीएमओ आफिस में कार्यरत आलोक चौहान पुत्र आरबी सिंह व रविन्द्र जोशी पुत्र प्रेम चंद्र जोशी, निवासी रैलाकोट, अल्मोड़ा शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *