सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सोमवार को जय गोलू क्रिकेट क्लब अलई के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने युवाओं के प्रयास को सराहा और सही दिशा में आगे बढ़ने और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला छानी और खासतिलाड़ी की टीमों के बीच हुआ। जिसमें छानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 148 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी खास तिलाड़ी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में सभी विकेट खोकर 148 रन ही बना लिये। जिससे मैच सुपर ओवर में चले गया। रोमांचक मुकाबले में अंतत: खास तिलाड़ी की टीम ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के निर्णायक अंपायर गोकुल नैनवाल और हिमांशु नैनवाल थे जबकि स्कोरर रवि सुप्याल और कॉमनेंट्री की भूमिका दिनेश सुप्याल व दीवान नैनवाल ने निभाई। इसमें मुख्य आयोजक शेखर सुपयाल तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे। इस दौरान श्री कर्नाटक के साथ मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय तिलारा, ग्राम प्रधान अर्जुन नैनवाल, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, मोहन सिंह नैनवाल भी उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा न्यूज: रोमांचक मुकाबले में खास तिलाड़ी की जीत, बिट्टू कर्नाटक ने अलई में कियाक्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सोमवार को जय गोलू क्रिकेट क्लब अलई के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस…