हल्द्वानी। रविवार को सपा के विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा की अध्यक्षता में सपा कार्यकताओं ने देश अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल की बदहाली को लेकर सरकार को जगाने के लिए ताली और थाली बजाई और सरकार की नीतियों का विरोध। इस दौरान तथा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरपाल शर्मा ने कहा यह सरकार सोई हुई है और उसे उठाने के लिए अब ताली-थाली बजाने पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता का दर्द सोए हुए लोग नहीं समझते, अगर सरकार जल्द नहीं जग जाती तो समाजवादी पार्टी के सभी साथी मजबूरवश अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस कार्यक्रम में सपा युवा नेता ओम राठौर, बबली वर्मा,मोहम्मद दिलशाद अंसारीव सोनी आदि शामिल हुए।
हल्द्वानी न्यूज : बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सपा ने थाली और ताली बजा कर सरकार को जगाया
हल्द्वानी। रविवार को सपा के विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा की अध्यक्षता में सपा कार्यकताओं ने देश अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल की बदहाली को लेकर सरकार…