बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वर्तमान समय में हो रही अतिरिक्त ठंड व कोहरे के दृष्टिगत रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के लिए जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की रात्रि ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस जवानों के ड्यूटी प्वाइंट्स में जाकर सुनिश्चित करे कि वहां अलाव की व्यवस्था है या नहीं रात में ठंड से बचने के लिए जवानों को चाय उपलब्ध कराई जाए व समस्त जवानों को अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने आदि के संबंध में निर्देशित किया, रविवार को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत समस्त रात्रि गश्त में तैनात समस्त पुलिस पार्टियों/जवानों के ड्यूटी पॉइंट में जाकर चाय उपलब्ध कराई गई। ड्यूटी प्वाइंट में अलाव की व्यवस्था की गई व समस्त जवानों को ठंड से बचने व रात्रि गश्त मुस्तैदी/सतर्कता पूर्वक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बागेश्वर : एसपी ने जलवाए रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के लिए अलाव
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वर्तमान समय में हो रही अतिरिक्त ठंड व कोहरे के दृष्टिगत रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के…