सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सुतोली में बुधवार रात एक गरीब परिवार पर कहर बरपा है। इस परिवार के मकान की छत उस वक्त गिर गई, जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोये थे। छत के मलबे में दबने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब प्रकाश राम पुत्र मदन राम के परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे। अचानक मकान की छत ध्वस्त होकर नीचे गिर गई। छत से मलबे में दबने से प्रकाश राम की पत्नी राधा देवी (25 साल) की मौत हो गई जबकि प्रकाश राम घायल हो गया। परिवार के अन्य सदस्य इस हादसे में बाल—बाल बच गए। घटना के बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। जिस पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट व थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य किया। रात ही राधा देवी व प्रकाश राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर लाया गया। जहां डाक्टरों ने राधा देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल प्रकाश राम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया।
दूसरी ओर पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है। तहसीलदार सोमेश्वर ने प्रभावित परिवार को सहायता प्रदान की। यह परिवार अत्यंत गरीब तबके का है। क्षेत्र वासियों ने प्रभावित परिवार के लिए आवास की व्यवस्था करने और तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है। रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. दीपिका रानी, डॉ. अक्षय, डॉ. आनंद नारायण तिवारी एवं स्टाफ नर्स मीना, फार्मासिस्ट गोपाल गोस्वामी आदि ने सहयोग दिया।