सोमेश्वर। भले ही बरसात का मौसम है, मगर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर, पल्यूड़ा, हटयूड़ा क्षेत्र की करीब 5 हजार की आबादी पेयजल के लिए तरसी है। जिससे क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह योजना पहले ही थक चुकी थी और कुछ ही दिनों पहले नदी के तेज बहाव में इसके पाइप बह गए। अब प्रधान सुनीता जोशी ने समस्या को उठाते हुए तत्काल इसके निदान की मांग उठाई है।
गौरतलब है कि सोमेश्वर-पल्यूड़ा पेयजल करीब पांच दशक की उम्र बिता चुकी है और अब थक-हार सी गई है। पिछले कुछ सालों से हर बार गर्मी में करीब 3 माह यह पर्याप्त पानी नहीं पिला पाती है, जिससे परेशानी क्षेत्र के लोग उठा रहे हैं। मगर 25 जून, 2020 को तेज बारिश के बाद साईं नदी उफनी, तो इस योजना के पाइप ही बहा ले गई। तब से पेयजलापूर्ति पूरी तरह बाधित है। ग्राम प्रधान सुनीता जोशी ने बताया कि ग्रामीण बेहद समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना से लगभग 5 हजार की आबादी निर्भर है। समस्या के निदान के लिए कई बार विभाग से अनुरोघ किया जा चुका है, मगर दो सप्ताह होने को हैं और अभी तक कुछ नहीं हुआ। पल्यूड़ा हटयूड़ा की प्रधान सुनीता जोशी ने बताया कि सोमेश्वर बाजार के लिए जल संस्थान टैंकरों से पानी की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही है। सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने अविलंब पेयजल संकट का निदान करने की मांग शासन-प्रशासन से की है। पेयजल योजना जवाब देने से सोमेश्वर पल्यूड़ा हटयूड़ा में लगे स्टेंड पोस्ट शोपीस बनकर रहे गए हैं और जल संस्थान मूकदर्शक बना है। लोग परेशान हैं और यत्र-तत्र से पानी का इंतजाम कर रहे हैं।
सोमेश्वर: सोमेश्वर की पांच हजार की आबादी पानी को तरसी, योजना के पाइप बहे, स्टेंड पोस्ट बने शोपीस, प्रधान सुनीता ने उठाई समस्या
सोमेश्वर। भले ही बरसात का मौसम है, मगर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर, पल्यूड़ा, हटयूड़ा क्षेत्र की करीब 5 हजार की आबादी पेयजल के लिए तरसी…