HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking News: सैनिक कल्याण मंत्री पहुंचे ध्याड़ी, शहीद के नाम की...

Almora Breaking News: सैनिक कल्याण मंत्री पहुंचे ध्याड़ी, शहीद के नाम की सड़क का अनावरण

— शहीद लांसनायक दिनेश कैड़ा के माता—पिता सम्मानित
— उत्तराखंड वीरों की भूमि है—गणेश जोशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्य एवं मध्यम उद्योग मंत्री गणेश जोशी अपने एक दिनी जनपद भ्रमण के दौरान आज दन्या के निकट ध्याड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद लांसनायक दिनेश सिंह कैड़ा के नाम पर ध्याड़ी-मिरगांव-मानेसर सड़क (लम्बाई 10 किमी) का अनावरण किया। इस मौके पर मंत्री ने शहीद के माता-पिता को सम्मानित किया।

मंत्री ने शहीद को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल तक उत्तराखंड के वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिक कल्याण विभाग सैन्यधाम निर्माण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सैन्य सम्मान यात्रा की तैयारियों के विषय में लोगों को बताया। मंत्री ने बताया कि 21 अक्टूबर को चमोली के सवाड़ में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

मंत्री ने पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करते हुए वन रैंक वन पेंशन के संबंध में वार्तालाप की। उन्होंने बताया कि सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए राज्य सचिवालय विधानसभा में उनका आईडी कार्ड प्रवेश पत्र माना जाएगा और जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी को नियत किया गया है कि वह सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करें। उन्होंने सड़क के डामरीकरण व शहीद स्मारक निर्माण के लिए भरपूर प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर शहीद के पिता गोधन सिंह, माता तुलसी देवी, भाजपा दन्या मंडल के अध्यक्ष गोपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे, नरेंद्र बिष्ट, गौरव पांडे, गौतम सिंह, मदन सिंह, ग्राम प्रधान बहादुर सिंह, दिनेश कैड़ा, मंडल महामंत्री डीके जोशी, लक्ष्मण डसीला, पूर्व सैनिक हर सिंह, गुड्डू दरबान, जिला पंचायत सदस्य और कार्यक्रम के आयोजक मनोज पंत उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments