अल्मोड़ा न्यूजः विविध जानकारियों से रूबरू हुए एसएमसी व एएसएमडीसी सदस्य, दन्या में प्रशिक्षण संपन्न

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के संकुल दन्या में द्वितीय चरण के तहत आयोजित तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता विषयक एसएमसी व एसएमडीसी प्रशिक्षण का शनिवार को समापन…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के संकुल दन्या में द्वितीय चरण के तहत आयोजित तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता विषयक एसएमसी व एसएमडीसी प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। आज आपदा प्रबंधन, कोविड-19, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास आदि बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई और एसएमसी व एसएमडीसी के सदस्यों को संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया गया। साथ ही आपदा पूर्व बचाव के कदमों, कोविड-19 से बचाव की जानकारी, विद्यालय विकास में समिति की भूमिका आदि विषय पर विस्तार से परिचर्चा भी कराई गई। इसके अलावा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का फीड बैक सदस्यों से लिया गया। प्रशिक्षण उपरांत ’’विद्यालय को बेहतर कैसे बनाया जाए’’ विषय पर भी सदस्यों के बीच परिचर्चा कराई गई। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक ललित जोशी, शिक्षक योगेंद्र रावत, महेश्वरी पंत, रेखा गढ़िया, एसएमसी अध्यक्ष राजन राम, राजेन्द्र सिंह, गंगा देवी, नंद किशोर भट्ट, सदस्य दीपा देवी, गीता देवी, सुनीता देवी आदि कई लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *