सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में गिरेछीना के थुड़ाई में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें भूस्खलन के बाद आई आपदा में राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। इसमें फायर, स्वास्थ्य, लोनिवि आदि विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
मॉकड्रिल के अनुसार प्रशासन को सूचना मिली की थुड़ाई में भूस्खलन के चपेट में आकर कई लोग जख्मी हो गए हैं। सूचना के बाद दमकल विभाग, एसडीआरएफ समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी ने घायलओं को मलबे से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम के नेतृत्व में दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान आपदा को कम करने के लिए क्षेत्र के लोगों की भी मदद ली गई। दिनभर क्षेत्र में सायरन बजता रहा। इस मौके पर नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, कोतवाल डीआर वर्मा समेत सभी अधिकारी राहत कार्य में लगे रहे।