बागेश्वर: सड़क किनारे बैठा और पैग बनाकर लोगों को पिलाने लगा शराब

धंधे की नई तरकीब निकाली, गिरफ्तारनशे में वाहन चलाना चालक को पड़ा महंगा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में एक व्यक्ति ऐसा पकड़ा गया, जिसने शराब…

पैग बनाकर लोगों को पिलाने लगा
धंधे की नई तरकीब निकाली, गिरफ्तार
नशे में वाहन चलाना चालक को पड़ा महंगा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में एक व्यक्ति ऐसा पकड़ा गया, जिसने शराब का धंधा करने के लिये नई तरकीब निकाली। वह शराब लेकर चुपचाप सड़क किनारे बैठ गया और लोगों को शराब की पैग बनाकर पिला रहा था। दूसरी ओर एक चालक को शराब के नशे में वाहन चलाना महंगा पड़ा।

सड़क किनारे बैठकर लोगो को शराब की पैग परोस रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। हुआ यूं कि कांडा तहसील क्षेत्र की पुलिस चेकिंग पर थी।

चमड़थल गांव निवासी नवीन चंद्र जेठाई तिराहे पर बैठा था। वह ग्राहकों को पैग के हिसाब से शराब बेच रहा था। पुलिस को आता देख कर भागने लगा। जवानों ने उसे दबोच लिया। आरोपित के कब्जे से 23 पव्वे, एक पव्वा आधा देशी मसालेदार, दो स्टील के गिलास, एक प्लास्टिक पानी की बोतल बरामद की। उसके विरुद्ध धारा 60/21 आबकारी अधिनियम मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में आरक्षी देवेश पांडे, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

पैग बनाकर लोगों को पिलाने लगा

महंगा पड़ा नशे में वाहन चलाना

वाहन सीज

बागेश्वर: नशे की हालत में वाहन चलाना एक चालक को महंगा पड़ा। वाहन सीज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके लाइसेंस का निरस्त करने के लिए एआरटीओ को भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई से कपकोट की सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान बोलेरो संख्या यूके 02-टीए 1098 का चालक महेश सिंह कोरंगा पुत्र मादो सिंह निवासी नौकोड़ी, हरसिंग्याबगड़ शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। चालक का एल्कोमीटर से परीक्षण किया गया। धारा 39/192/196/177/185/ 207 एमबी एक्ट में वाहन सीज कर दिया गया है। चालक का डीएल निरस्तीरकण के लिए एआरटीओ कार्यालय भेजा गया है।

अल्मोड़ा: 05 मकान मालिकों का 30 हजार रुपये का चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *