नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कोरोना के संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सितारगंज के भाजपा विधायक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। विधायक ने खुद ही अपने फेसबुक पर पोस्ट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। उनका दिल्ली में ही इलाज चल रहा है। विधायक ने पिछले कुछ दिनों से सम्पर्क में रहे लोगों को आइसोलेट करने और जांच कराने की सलाह दी है।
सितारगंज से भाजपा विधायक ने फेसबुक पर जानकारी दी है कि 1 अगस्त से उनको बुखार आ रहा था। इसके बाद उन्होंने ने दिल्ली में कोरोना की जांच कराई। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद विधायक ने खुद को आइसोलेट कर लिया और उनका दिल्ली में ही इलाज चल रहा है। विधायक ने फेसबुक पेज पर अपने सम्पर्क में रहे समर्थकों से आइसोट करने और कोरोना की जांच कराने को कहा है।