दुकानदार का साइड बिजनेस ! झाड़ियों में छुपा बेच रहा था शराब के अध्धे-पव्वे

📌 06 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार बेतालघाट। शार्टकट में पैसा कमाने की चाहत कुछ लोगों को गलत रास्ते की ओर ले चलती है।…

06 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

📌 06 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

बेतालघाट। शार्टकट में पैसा कमाने की चाहत कुछ लोगों को गलत रास्ते की ओर ले चलती है। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री में लिप्त लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। बेतालघाट पुलिस ने एक दुकानदार को 06 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने झाड़ियों में शराब की खेप छुपाई थी। जिसे वह पियक्कड़ों को बेचा करता था।

दरअसल एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने शराब की अवैध तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व में थाना बेतालघाट पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार गत दिवस बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सायंकालीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एसआई गौरव जोशी को मुखबिर खास ने एक सूचना दी। उन्हें पता चला कि बाबा स्टोन क्रेशर के पास की दुकान वाला उमेश चंद्र बाहर अवैध शराब बेचता है। मालूम चला कि उसने अंग्रेजी शराब लाकर अपने घर थौरना के पीछे झाड़ियों में छिपायी हैं।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी स्थानीय लोगों को शराब के अद्धे व बोतल बेच रहा है। जिस पर एसआई गौरव जोशी द्वारा एक्शन लिया गया। अधीनस्थ पुलिस बल के उक्त स्थान पर जाकर सघन चेकिंग की गई।

इस दौरान बेतालघाट पुलिस को उमेश चंद्र के कब्जे से 06 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसमें क्रमशः McDowell’s मार्का 03 पेटी में 12 बोतल व 48 अद्धे। ROYAL STAGE मार्का 02 पेटी में 12 बोतल व 24 अद्धे। BLENDERS PRIDE मार्का 01 पेटी में 24 अद्धे अंग्रेजी शराब थी।

पुलिस ने उसे शराब की अवैध तस्करी करते हुए पाया। जिस पर तस्कर उमेश चंद्र पुत्र शीशपाल निवासी थौरना अमेल, थाना बेतालघाट को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध थाना बेतालघाट में आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल दीपक सिंह, महिला कांस्टेबल चेतना शामिल रहे।

बागेश्वर के युवक ने हल्द्वानी में दे दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *