देहरादून ब्रेकिंग : सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर डोईवाला के अंग्रेजी शराब ठेके का मालिक व सेल्समैन गिरफ्तार

देहरादून। डोईवाला पुलिस बे अंग्रेजी शराब के दुकान मालिक और सेल्समेन को कोरोनावायरस लोकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न कराने पर गिरफ्तार…

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ से प्रभारी चिकित्साधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट हटाए

देहरादून। डोईवाला पुलिस बे अंग्रेजी शराब के दुकान मालिक और सेल्समेन को कोरोनावायरस लोकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न कराने पर गिरफ्तार किया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार आज कोतवाली डोईवाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अंग्रेजी शराब के ठेके पर ठेके में नियुक्त मालिक एवं सेल्समैन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। ठेके पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी की गई है, जिससे की कोरोना वायरस फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है, ठेका संचालक को पूर्व में भी लॉक डाउन अवधि के दौरान शासन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश निर्देशों का अनुपालन कराए जाने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया था। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस भेजी गई तो देखा गया ठेके में नियुक्त सेल्समेन, मालिक द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु किसी भी प्रकार का सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, सोशल डिस्टेंस का पालन ना होने पर संक्रमण फैलने का खतरा था । पुलिस ने ठेके पर नियुक्त मालिक चरणजीत एवं सेल्समैन अविनाश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *