अल्मोड़ा: दुकान में चार्जर पर लगा फोन उड़ाने वाला जसपुर से गिरफ्तार

👉 लगभग 03 माह पहले चुराया था फोन, बरामद सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के भतरोंजखान की एक दुकान में चार्ज पर लगे एक मोबाइल फोन…

दुकान में चार्जर पर लगा फोन उड़ाने वाला जसपुर से गिरफ्तार

👉 लगभग 03 माह पहले चुराया था फोन, बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के भतरोंजखान की एक दुकान में चार्ज पर लगे एक मोबाइल फोन चोरी हो गया। वादी ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस चोर की गिरफ्तारी व फोन बरामगदी के लिए जुट गई। आखिर में पुलिस ने चोर का पता लगा ही लिया और लगभग 03 माह में चोर को जसपुर से गिरफ्तार कर लाई।

मामला ये था कि 27 मई 2023 को ​जिले के भतरोंजखान में स्थित एक दुकान में चार्ज पर लगा मोबाइल फोन चोरी हो गया था। इस पर वादी ने फोन चोरी की तहरीर थाना भतरोंजखान में दी। जिसके आधार पर धारा 380 IPC के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ। थानाध्यक्ष भतरोंजखान मदन मोहन जोशी ने फोन चोरी की घटना के खुलासे व चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद ली और सुरागरसी-पतारसी की और पुलिस ने चोर का पता लगा लिया। यह चोर शाहनवाज पुत्र मोहम्मद नवाब, निवासी नत्था सिंह तकिया वाली मस्जिद के पीछे, कोतवाली जसपुर, ऊधमसिंहनगर निकला। फलस्वरूप लगभग 03 माह बाद चार्जर पर लगे फोन को चोरी करने के आरोपी शाहनवाज को गत दिवस दबिश देकर उधमसिंहनगर जिले के जसपुर से गिरफ्तार कर लिया और उससे चोरी को मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक विजय रावत, हेड कांस्टेबल शादाब खान व कांस्टेबल बलवंत प्रसाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *