अल्मोड़ा। यहां दिन भर छाये काले घने बादलों के बाद दोपहर करीब 3 बजे से जबरदस्त आंधी—तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है। तेज हवाओं के बीच गर्जन—तर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का सिलसिला रात तक भी जारी है। आंधी—तुफान के चलते जनपद में कई घरों की टिन की छत उड़ने के समाचार हैं। कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे हैं। अलबत्ता समाचार लिखे जाने तक किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नही थी। हालांकि बारिश से मौसम में ठंड का अहसास हो रहा है।
देखिये वीडियो, अल्मोड़ा में आंधी—तूफान के साथ तेज बारिश शुरू
अल्मोड़ा। यहां दिन भर छाये काले घने बादलों के बाद दोपहर करीब 3 बजे से जबरदस्त आंधी—तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है। तेज…