ज्वालाजी। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्र मेला आज शनिवार से शुरू हो गया है। सुबह 6 बजे दरबार के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। शनिवार होने के कारण शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया। कपाट खुलते ही जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। ज्वालामुखी मंदिर में सुबह विधिवत पूजा अर्चना कन्या पूजन के साथ नवरात्रों का आगाज हुआ। पुजारी एवम ट्रस्टी मधुसूदन शर्मा व प्रशांत शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना विधायक रमेश ध्वाला व एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर के कर कमलों द्वारा करवाई गई। इसके साथ ही शहनाई की धुन के साथ झंडा रस्म की गई और नया झंडा माता के दरबार में चढ़ाया गया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी मन्दिर ज्वालामुखी में शीश नवाया और प्रदेशवासियो को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी।
ब्रेकिंग न्यूज : रामगढ़ के ग्राम पाटा में महिला पर तेंदुआ झपटा