ब्रेकिंग : पालिका में जबरदस्त हंगामा, कर निर्धारण पर भड़का जन आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका परिषद द्वारा आवासीय, गैर आवासीय, किराए के भवनों का कर निर्धारण का आदेश जारी किया गया है। जिस पर आम नागरिकों का आज आक्रोश फूट पड़ा। नागरिकों ने पालिका परिषद में जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की। साथ ही आदेश वापस नहीं लिए जाने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दे डाली।
सोमवार को क्षेत्रवासियों ने परिषद कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया। पालिका के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। भवनों के कर निर्धारण को वापस लेने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला द्वारा क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक, गैर आवासीय किराए के भवनों पर कर र्निर्धारण किया गया है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद की घोषणा की गई थी तो उसमें स्पष्ट था कि 10 वर्ष तक कोई भी कर नहीं लिया जाएगा।
चिलियानौला नगर पालिका परिषद का 2018 में हुआ था। जिसके चलते कर आगामी 2028 में कर निर्धारित किया जा सकता है, लेकिन इसे वर्तमान साल से ही लागू किया जा रहा है। वक्ताओं ने परिषद के सभासदों पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने कर निर्धारण के लिए सहमति व्यक्त की, जो क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने चिलियानौला नगर पालिका परिषद की घोषणा की है, लेकिन परिषद द्वारा कर निर्धारण नगर पालिका के नियमों के तहत किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अविलंब परिषद द्वारा कर निर्धारण की प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी।
धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी करने वालों में कविंद्र सिंह कुवार्बी, रोहित शर्मा, बलवंत बुधोड़ी, मनोज सिंह मेहता, भास्कर सिंह रौतेला, किशन सिंह बिष्ट, दीप जोशी, आशीष पांडे, हिमांशु आगरी, मोहनी अधिकारी, आरसी आर्य, भगवती देवी, रानी जोशी, रश्मि माहेश्वरी, भगवती देवी सहित भारी संख्या में तमाम नागरिक मौजूद रहे।