UK : रिसोर्ट में चल रहा था हाई—फाई सेक्स रैकेट, 05 लड़कियों सहित छह गिरफ्तार

बाहरी राज्यों से बुलाई जाती थी लड़कियां सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी यहां एक रिसोर्ट में देह व्यापार के रैकेट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच…


  • बाहरी राज्यों से बुलाई जाती थी लड़कियां

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां एक रिसोर्ट में देह व्यापार के रैकेट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच लड़कियों व एक युवक सहित छह की गिरफरी की है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारते हुए इन लोगों को अनैतिक कार्य करते हुए मौके से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एक पुख्ता जानकारी मिली कि तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत मोहान बार्डर पर स्थित एक रिसोर्ट पर रात के समय देह व्यापार चलता है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, सहायक पुलिस अधीक्षक रामनगर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, जनपद नैनीताल टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Big Breaking : हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बोलेरो खाई में गिरी, 04 घायल

टीम ने तत्काल उक्त रिसोर्ट कार्बेट मैंगो ब्लूम स्पा में छापेमारी कर अनैतिक कार्य करते हुए 01 युवक तथा 05 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक युवक मौके से फरार हो गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। यहां देह व्यापार का धंधा लंबे समय से चल रहा था।

Uttarakhand : मां ने पहले अपने 6 साल बच्चे को तकिए से दबाकर मार डाला, फिर खुद लगा ली फांसी

गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की उनि लता बिष्ट, भगवान महर (कोतवाली रामनगर), कानि किशन सिंह, नीतू चन्दोला, कुसुम बिष्ट, रिजवान अली के अलावा कोतवाली रामनगर से कानि. ललित आगरी, सतीश पन्त, संजय दोसाद शामिल रहे। गिरफ्तार की गई लड़कियां बदायूं, उप्र., राजस्थान, नई दिल्ली व बुलंदशहर की रहने वाली हैं। वहीं आरोपी विशाल फरार बताया जा रहा है।

अगर आप में भी है भारतीय नौसेना में जाने का जज्बा तो हो जाएं तैयार, इतने पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन शुरू

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय व मैदानी जनपदों में विगत कुछ माह से अनैतिक देह व्यापार के तमाम छोटे—बड़े व्यापार का भांडाफोड़ पुलिस की विशेष टीम ने किया है। तमाम सख्ती के बावजूद स्पा सेंटर, रिसोर्ट, होटल व्यावसाय की आड़ में कई जगह देह व्यापार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देह व्यापार के इस गंदे धंधे में लिप्त जहां कुछ लड़कियां मजबूरी में यह काम करती हैं, वहीं कुछ ऐसी भी हैं जो शार्टकर्ट में पैसा कमाने के लिए इस कारोबारा से जुड़ जाती हैं।

उत्तराखंड : अब आयुष्मान कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा – मुख्यमंत्री

अमूमन इनके अपने ऐजेंट होते हैं, जो ग्राहक लाने की एवज में लगभग 50 प्रतिशत रकम अपने पास रख लेते हैं। होटल, रिसोर्ट आदि में देह व्यापार पर पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है। इसके बावजूद केवल फोन कॉल पर कार्ल गर्ल सप्लाई का धंधा, वेबसाइटों के माध्यम से सेक्स रैकैट का संचालन भी बदस्तूर जारी है। देखा गया है कि इस धंधे में कई विवाहित महिलाएं तक शामिल रहती हैं। उनके परिजनों को इस बात की जानकारी तक नहीं हो पाती।

हल्द्वानी : एसएसपी ने किए 43 इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले, देखें किसे मिला कहां का मिला दायित्व


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *