उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक High profile sex racket का खुलासा हुआ है। यहां एक आवासीय परिसर से पुलिस ने 05 कॉल गर्ल्स सहित कुल सात लोगों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार हुई सभी महिलाएं शादीशुदा बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिनहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कालोनी में स्थित आवास में एक गिरोह पिछले एक साल से यह धंधा संचालित कर रहा था। sex racket का यह कारोबार इतने शातिराना ढंग से किया जाता था कि किसी को भनक तक नही लग पाती थी।
पहले ग्राहकों को whatsapp के जरिये लड़कियों की फोटो और वीडियो भेजी जाती थी। फिर सौदा तय होने पर होटल या ग्राहक की डिमांड पर किसी अन्य जगह लड़कियों को भेज दिया जाता था। रेकेट से जुड़े लोग इसकी एवज में 5 से 50 हजार तक की वसूली कर लिया करते थे।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुई सभी लड़कियां असम के नौगांव की रहने वाली हैं, जबकि गिरोह का मुखिया गोंडा का रहने वाला विवेक है।
पुलिस पूछताछ में सरगना ने बताया कि सुविधा के हिसाब से इन्होंने अलग—अलग रेट तय किये हुए थे।
एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक ने मीडिया को पकड़ी गई लड़कियां पिछले 3 साल से लखनऊ में ही रह रही हैं। सभी शादीशुदा है, लेकिन इनकी शादी इसी काम के चलते टूट गई है। गैंग का सरगना विवेक गोंडा का रहने वाला है जबकि उसका दूसरा साथी आशा मोहम्मद रायबरेली का है।
48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
अलबत्ता पुलिस पूछताछ जारी है और इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने का काम चल रहा है।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स