शिवानी, उर्वशी, तमन्ना समेत उत्तराखंड के सात और छात्र यूक्रेन से भारत लौटे

देहरादून। सोमवार आज सुबह यूक्रेन से उत्तराखंड के सात और छात्र स्वदेश लौटे। बता दें कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की रविवार से…

देहरादून। सोमवार आज सुबह यूक्रेन से उत्तराखंड के सात और छात्र स्वदेश लौटे। बता दें कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की रविवार से घर वापसी शुरू हो गई थी। छात्रों का अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा और उनकी टीम ने स्वागत किया।

यूक्रेन से रविवार को भी उत्तराखंड के सात छात्र लौटे थे, यूक्रेन में उत्तराखंड के 226 लोग फंसे हुए हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है। उत्तराखंड सरकार लगातार केंद्र से समन्वय बनाए हुए है। नोडल अधिकारी लगातार स्वजन के संपर्क में हैं।

उत्तराखंड सरकार की टीम ने आज सुबह सात उत्तराखंड के छात्रों को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर रिसीव किया। यह यूक्रेन से फ्लाइट एआई 1942 से भारत आए हैं। इनके नाम हैं तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्लाह मलिक, मोहम्मद मुकर्रम और उर्वशी जंतवाली शामिल हैं।

अब सिर्फ D Pharma करके नहीं बन पायेंगे रजिस्टर्ड फॉर्मासिस्ट, देनी होगी यह परीक्षा

Haldwani : यहां युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

उत्तराखंड : सड़क हादसे में कांवड़िए की मौत, हरिद्वार से कांवड़ लेकर यूपी के ग्रेटर नोएडा जा रहा था युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *