अल्मोड़ाः कार्यवाही की पुरजोर मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। मूल निवासी संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष महेश लाल, पीपुल्स पार्टी आफ उत्तराखंड डैमोक्रेटिव उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अन्याय विरोधी सेना के अध्यक्ष संजय…

अल्मोड़ा। मूल निवासी संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष महेश लाल, पीपुल्स पार्टी आफ उत्तराखंड डैमोक्रेटिव उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अन्याय विरोधी सेना के अध्यक्ष संजय कुमार समेत इनसे जुड़े महेश चंद्र आर्य, हीरा लाल, प्रकाश चंद्र आर्या व जीवन शिल्पकार आदि ने संयुक्त रूप से द्वाराहाट ब्लाक अंतर्गत अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ बलात्कार की कोशिश व उसके पति से मारपीट की घटना की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखण्ड के चिल्ल गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक अनुसूचित परिवार के घर में घुस कर एक महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की और उसकी सोने की माला भी छीन ली। इतना ही नहीं पत्नी के बचाव को आए महिला के पति पर जानलेवा हमला किया गया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया। महिला के पति का गंभीर चोटों के कारण महिला के पति को हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । यह भी बताया गया है कि घटना को तब अंजाम दिया गया, जब मारपीट करने वाले युवकों का क्वारंटीन अवधि भी पूरी नहीं हुई थी। इन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र छबीसा में दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। यह आरोप भी लगाया है कि आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार परिवार के लोगों को धमकाकर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रभावित परिवार सदमे में है। इस प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने व दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा प्रकरण की उच्चस्तरीय जॉच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने की पुरजोर मांग की है। अन्यथा की स्थिति में राज्यव्यापी जनान्दोलन को बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *