सोमेश्वर : बेस अस्पताल नहीं बना, कांग्रेसजनों में आक्रोश, सीएम को ज्ञापन भेजा

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। सोमेश्वर में स्वीकृत बेस अस्पताल के निर्माण लटके रहने से क्षेत्र में कांग्रेसजनों में जबर्दस्त गुस्सा है। उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की…

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। सोमेश्वर में स्वीकृत बेस अस्पताल के निर्माण लटके रहने से क्षेत्र में कांग्रेसजनों में जबर्दस्त गुस्सा है। उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया हैं। सोमवार को युवक कांग्रेस के सोमेश्वर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी के नेतृत्व में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा। कांग्रेसजनों का शिष्टमंडल तहसील दफ्तर पहुुंचा, जहां मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
कांग्रेसजनों ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सोमेश्वर, सिमली व चमोली में बेस अस्पताल स्वीकृत किए और सिमली में बेस अस्पताल का भवन बनकर तैयार हो गया है, मगर सोमेश्वर में भवन निर्माण की एक ईंट लगना तो दूर इसके लिए कुछ भी नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान विधायक रेखा आर्या ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सोमेश्वर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया था और इसी उपेक्षा के नाम पर पार्टी बदल ली। मगर आज रेखा आर्या प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। अब भी क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है। ज्ञापन में सोमेश्वर में बेस अस्पताल के निर्माण की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने की पुरजोर मांग की गई है। इसके अलावा ज्ञापन में आनलाइन शिक्षण के लिए बच्चों को मोबाइल व इंटरनेट की नि:शुल्क सुविधा देने की मांग उठाई है। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है।
ज्ञापन देने वालों में युवक कांग्रेस के विस अध्यक्ष दिनेश नेगी, राजीव गांधी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भट्ट, कुमाऊं अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, युकां महासचिव कमलेश कुमार, गिरधर सिंह बोरा, सुंदर बिष्ट, ध्यान सिंह कैड़ा, दीपक आर्य, राजेश गिरि, राजेंद्र बोरा व गोपाल राम आदि कांग्रेसजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *