चंडीगढ़| पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के आवास से कुछ ही दूर एक निर्जन स्थान पर सोमवार को एक बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना शाम लगभग 4.30 बजे की है। बम हेलीपैड से थोड़ी ही दूर आम के बाग में कंसल और नया गांव टी-प्वाइंट के निकट पाया गया। बाग में लगे एक ट्यूबवेल के ऑपरेटर ने इसे देखते ही इस बारे में बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।
सूचना मिलते ही चंडीगढ़ और मोहाली की पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गईं तथा पूरे इलाके को सील कर दिया गया। बम के ऊपर फाइबर ड्रम रखने के साथ ही इसके आसपास एहतियात के तौर पर रेत की बोरियां रख दीं गई हैं ताकि कोई विस्फोट होने की स्थिति में जानमाल का नुकसान रोका जा सके। पुलिस ने इसकी सूचना सेना को भी दी है। जहां बम मिला है कि उससे थोड़ी ही दूर पंजाब और हरियाणा का सचिवालय भी है। ऐसे में बम मिलने की घटना बेहद गम्भीर है।
सेना को सूचना देर से मिलने के कारण वह बाद में मौके पर पहुंच कर इसे निष्क्रिय करेगी। विशेषज्ञों के अनुसार यह जीवित बम है तथा स्ट्राइक करने पर यह फट सकता है। बम पर कुछ कोड लिखे हुये हैं जिनके बारे में सेना जांच के बाद ही खुलासा करेगी कि यह कहां से आया। फिलहाल बम के आसपास सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी फरवरी 2017 में भी पंजाब के मुख्यमंत्री के निवास के निकट रजिंदरा पार्क से दो बम बरामद हुये थे।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : साल के दूसरे दिन ही 21 IPS अधिकारियों के तबादले, देखें सूची