हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार गिरीश जोशी और भवाली में कार्यरत पत्रकार कमलेश जोशी के भाई हरीश जोशी का निधन हो गया है। आज दोपहर 2:00 बजे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कल देर रात हरीश को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वे नैनीताल के नामी बिल्डर मनोज जोशी के छोटे भाई थे। दूसरी ओर रुद्रपुर के घास मंडी क्षेत्र में रहने वाले कोरोना पीड़ित 55 वर्षीय एक व्यक्ति की आज इलाज के दौरान हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में मौत हो गई है। मृतक गजेंद्र सिंह रावत मूल रूप से अल्मोड़ा के सल्ट के रहने वाले थे।
टीजर : इंदिरा हृदयेश की खरी—खरी, पहले नहीं सुनी होगी आपने