रानीखेत : CDS रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति ! व्यापार मंडल, पूर्व सैनिक लीग, कांग्रेस की शोक सभाएं

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित समस्त मृतकों को श्रद्धांजलि ​अर्पित करने का क्रम जारी…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित समस्त मृतकों को श्रद्धांजलि ​अर्पित करने का क्रम जारी है। रानीखेत के गांधी चौक स्थित पार्क में दिवंगत जनरल रावत को भावभीनि श्रद्धांजलि ​अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में नगर व्यापार मंडल, जिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शोकसभा में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहननेगी, जिला महामंत्री गिरीश वैला, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष दीपक पन्त, महामन्त्री सन्दीप गोयल, उपसचिव विनीत चौरेसिया, सोनू सिद्दकी, कामरान कुरैसी आदि व्यापारी मौजूद थे।

इधर पूर्व सैनिक लीग ने भी दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी व अन्य मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। लीग की बैठक के दौरान हुई शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत्कों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें सच्चे देशभक्त के रूप में सदैव याद किया जायेगा। शोक जताने वालों में सेवानिवृत्त कर्नल टीसी पाण्डेय, कैप्टन अर्जुन सिंह, कैप्टन महेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर सुरेन्द्र साह, कैप्टन दीवान सिंह हवलदार हीरा सिंह, हवलदार उर्बादत्त, हवलदार शंकर दत्त, नायक मदन लाल, कमला रावत, रमा भण्डारी, मोहनी देवी आदि लोग मौजूद थे।

इधर कांग्रेसजनों ने भी सीडीएस रावत के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। शोक सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला अध्यक्ष महेश आर्या, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, वरिष्ठ पत्रकार नंद किशोर गर्ग, विश्वविजय सिंह माहरा, चरन जसवाल, यतीश रौतेला, कुलदीप कुमार, पंकज गुरुरानी, अरुण रावत, प्रदीप माहरा, संदीप बंसल, विजय तिवारी, मौ. शहनवाज़, हिमांशु रावत, मेहराज, सोनू सिद्दकी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *