- अल्मोड़ा के बख में बालिग महिलाओं के लिए बने उत्तररक्षा आश्रय गृह का हाल
- आयोग की उपाध्यक्ष ने लिया संज्ञान, बोली, मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज राजकीय संरक्षण गृह महिला, राजकीय शिशु बाल निकेतन, बाल गृह किशोरी के औचक निरीक्षण पर पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने अल्मोड़ा के बख में बने उत्तररक्षा आश्रय गृह के संचालित नहीं होने को गंभीरता से लिया। मालूम हो कि उत्तररक्षा आश्रय गृह 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बना है। जिसका एक साल पहले उद्घाटन हो चुका है, लेकिन इसका संचालन आज तक नहीं हो पाया।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान उत्तररक्षा आश्रय गृह शुरु नहीं होने के मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने इसके अब तक शुरू नहीं होने को गंभीरता से लिया। उन्होंने इसका कारण जाना, तो उन्हें बताया गया कि स्टाफ की कमी के कारण इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी और इसे जल्द ही शुरु करवा दिया जाएगा।