बागेश्वरः देवलचौरा गांव में जुटे सचिव, डीएम एवं अन्य अधिकारी

👉 सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद👉 जनसमस्याएं सुनी गई और योजनाओं का निरीक्षण किया सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः देवलचौंरा गांव…

देवलचौरा गांव में जुटे सचिव, डीएम एवं अन्य अधिकारी

👉 सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद
👉 जनसमस्याएं सुनी गई और योजनाओं का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः देवलचौंरा गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव वित्त, निर्वाचन दिलीप जावलकर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। पालीहाउस व जल जीवन मिशन पेयजल पंपिंग योजना और अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।

वित्त सचिव ने कहा कि वित्तीय वर्ष में प्रदेश को आंगनबाडी एवं पालीहाउस से पूर्ण आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारी इस दिशा आगे बढते हुए त्वरित कार्य करें। सचिव ने विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत 9.54 करोड की लागत निर्माणाधीन देवलचौरा पेयजल पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। पंपिंग योजना से 11 गांवों के लगभग चार हजार आबादी को लाभ मिलेगा। आन सिंह नगरकोटी का पालीहाउस देखा। अमृत सरोवर में मत्स्य पालन को बढ़ाने के निर्देश दिए।

ग्राम प्रधान ने मुख्य सडक मार्ग से चिनौली राजस्व गांव तक सड़क बनाने, देवलचौरा में खेल मैदान, मंडी समिति खोलने, चेकबंदी करने की मांग की। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि गांवों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आर चंद्रा, जिला कार्यक्रम अधिकरी अनुलेखा बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *