मौके पर पहुंचे एसडीएम, लिया व्यवस्थाओं का जायजा, खुल गया बाधित मार्ग

⏩ जरूरत पड़ी तो तत्काल शिफ्ट कर दिये जायेंगे प्रभावित परिवार सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद जहां शिप्रा…

⏩ जरूरत पड़ी तो तत्काल शिफ्ट कर दिये जायेंगे प्रभावित परिवार

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद जहां शिप्रा नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है, वहीं अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच में कई जगह भारी मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है। सुयालबाड़ी के निकटवर्ती मार्ग को अब यातायात के लिए खोल दिया गया है, वहीं शिप्रा नदी के किनारे बसे परिवारों को जरूरत पड़ने पर अन्यत्र शिफ्ट किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन की टीम द्वारा आज स्थनीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा हल्द्वानी जनपदों में बारिश के बाद काफी नुकसान पहुंचा है। नैनीपुल के पास कई बार मलबा आने से यातायात बाधित हुआ। इन विपरीत परिस्थितियों में भी सुयालबाड़ी से आगे आये मलबे को हटाने में संबंधित निर्माण ऐजेंसी ने बड़ी भूमिका निभाई। फिलहाल मलबा हटाकर सड़क पर लगा जाम भी खोल दिया गया है। वहीं, शिप्रा नदी के किनारों का आज प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। एसडीएम कोश्याकुटोली टीम सहित मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फैसला लिया गया कि नदी किनारे बसे लोगों को आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय इंटर कॉलेज खैरना व प्राइमरी पाठशाला में शिफ्ट कर दिया जायेगा और उनके रहने-खाने की उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जोयगी।

वहीं, दूसरी ओर सुयालबाड़ी के निकट मलबा आने के बाद से जाम में फंसे वाहन चालकों को अब राहत मिल गई है। निर्माण ऐजेंसी द्वारा भारी मशीनें लगाकर मलबा हटा जाम खोल दिया गया है। जिसके बाद जाम में फंसे तमाम यात्री अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो गये हैं। अलबत्ता नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में बारिश फिलहाल रूकी है और देव योग से कोई बड़ा नुकसान भी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *