Almora Breaking: आज दोपहर मकान में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति

— शाट सर्किट बताई जा रही वजह, घटना के वक्त घर में कोई नहीं था सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत काफलीखान क्षेत्र…

मकान में लगी भीषण आग

— शाट सर्किट बताई जा रही वजह, घटना के वक्त घर में कोई नहीं था

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत काफलीखान क्षेत्र के ग्राम काफली के तोक मगरों में एक मकान में आज दोपहर भीषण अग्निकांड हो गया। आग धधकने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। इस आग से घर रखे फोटोग्राफी के सामान, कैमरा, फर्नीचर, सोफा, दरवाजे, खिड़कियां व अलमारी आदि लाखों का कई जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।

तोक मगरों में चन्दन राम पुत्र भौन राम के मकान में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई, लेकिन उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। मकान स्वामी चन्दन राम अपनी दुकान में गए थे जबकि बच्चे स्कूल गए थे। जब आसपास के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा, तो तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों व मकान मालिक चन्दन राम को दी। आननफानन में लोग जुटे, देखा तो पाया कि आग ने अंदर विकराल रूप धारण किया है। लोगों ने पानी डाल—डाल कर आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और लाखों का सामान राख हो चुका था।

इस आग से घर में रखा फोटोग्राफी का सामान कैमरा, सोफा, फर्नीचर, खिड़कियां, दरवाजे जल चुके हैं। यहां तक कि मकान की दीवारों, फर्श, छत आदि को भी नुकसान पहुंचा है। इस अग्निकांड में लगभग 3 लाख से अधिक का सामान खाक होने का अनुमान है। इसकी सूचना थाना दन्या व तहसील प्रशासन भनोली को दी गई। थाना व तहसील प्रशासन तथा क्षेत्रीय पटवारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड, बड़ी ख़बर : जेल से फरार चल रहे 320 बंदी, कहीं अता-पता नहीं

यह भी पढ़ें – दो लोगों के खाते से उड़ाई 01.15 लाख, ऐसे वापस आई रकम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *