
नालागढ़ । एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर और विशेष अधिकारी कोविड-19 संकल्प गौतम आज कोविड केयर सेंटर कालू झंडा में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने वहां कोविड-19 के मरीजों से वार्तालाप किया और उनकी समस्याएं सुनी। एसडीएम नालागढ़ ने वहां पर मरीजों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया और साथ में विशेष अधिकारी एवं कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए की वहां पर मरीजों के लिए डाइट चार्ट लगवाया जाए।
उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को वहां पर हो रहे जल के रिसाव को रोकने के लिए निर्देश दिए। एसडीएम नालागढ़ ने बीबीएनडीए के अधिकारियों को भी कभी आकस्मिक बिजली की दिक्कत आने उपरांत तुरंत हल करने के आदेश दिए। उन्होंने मरीजों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें आ रही किसी भी समस्या को हल करने के लिए अपना एवं विशेष अधिकारी का दूरभाष नंबर भी उपलब्ध करवाया एवं तहसीलदार बद्दी को हफ्ते में दो बार कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण करने के आदेश दिए।