हड़ताल पर रहे राष्ट्रीयकृत बैंक, जनपद में 107 शाखाओं में काम—काम रहा ठप

अल्मोड़ा—रानीखेत में जोरदार प्रदर्शन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल पर आज…

अल्मोड़ा—रानीखेत में जोरदार प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल पर आज नगर के समस्त सार्वजनिक बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। कार्मिकों ने यहां एसबीआई शाखा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। उधर रानीखेत में भी बैंक कर्मचारियो ने गांधी चौक चौराहे पर निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया।

हड़ताल के चलते एआईबीए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, आईएनबीओसी, आईएनबीईएफ, बीकेएसएम आदि यूनियन शामिल हुईं। ज्ञात सूत्रों के अनुसार जिले भर में सार्वजनिक बैंकों की लगभग 107 शाखाओं में हड़ताल के चलते कार्य प्रभावित हुआ। जिले भर में सार्वजनिक क्षेत्र की सभी शाखायें हड़ताल के कारण बंद रहीं।

आज हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2021 पेश किये जाने की खबरों के बीच देश भर में लगभग 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी एवं अधिकारी दो दिन की हड़ताल पर हैं। सरकार ने अपने बजट सत्र में दो बैंकों के निजीकरण की बात कही थी। निजीकरण से जहां कारपोरेट घरानों को बड़े फायदे पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को निजि बैंक प्राय: अनदेखी करते हैं। जिससे उस क्षेत्र में धन की कमी हो सकती है। साथ ही देश के लाखों जमाकर्ताओं के हित भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी निजी बैंक समय—समय पर फेल होते रहे हैं और उनको बचाने को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आगे आये हैं। सरकार दो बैंकों में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 26 प्रतिशत तक लाने पर विचार कर रही है।

हड़ताल में आज क्षेत्रीय सचिव एसबीआईओए मोहन चंद्र कांडपाल, आंचलिक सचिव नरेश रावत, क्षेत्री सचिव एसबीआईएसए, पान सिंह बिष्ट, नंदन सिंह लटवाल, आदित्य नेगी, नवीन सिंह बर्फाल, अशोक बिष्ट, तरूण सिंह डसीला, निधि पंत, कमलेश, पंकज रावत, मनोज मेहता, सत्य प्रकाश टम्टा, जीवन सिंह, महेंद्र सिंह नेगी, गरिमा जोशी, नवल किशोर, रवि कुमार, गौरव कुमार, सागर, मौ. यासिर अंसारी, शशि, दीपिका आर्या, धर्मेश कुमार, रोहित राज, सतीश कुमार, प्रकाश चंद्र आदि शामिल हुए।

रानीखेत में प्रदर्शन करते हड़ताली बैंक कर्मचारी

रानीखेत। यहां राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियो ने दो दिवसीय हड़ताल के चलते काम काज ठप करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आज गुरुवार को राष्ट्रीयकृत बैंक यूको, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, बीओआई, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने सभी बैंकों में तालाबन्दी कराकर दो दिवसीय बैंक हड़ताल को सफल बनाया। कर्मचारियो ने गांधी चौक चौराहे पर निजीकरण के खिलाफ विरोध—प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दीपक पांडे आकाश सिडोला, रजनेश सिंह, संजीव कुमार, गौरव तिवारी, मुकेश कुमार, यशपाल चौहान सहित सभी बैंकों के कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *