CrimeNainitalUttarakhand
मोटाहल्दू न्यूज : जंगलात की टीम को देखकर स्कूटी छोड कर भागा उपखनिज तस्कर
मोटाहल्दू। खामियां पूर्वी बीट में हनुमान मंदिर रोड से गोला नदी को जाने वाली रोड में गश्त के दौरान गोला नदी क्षेत्र में एक स्कूटी अवैध रुप से उपखनिज भर रहा था। स्कूटी चालक स्कूटी नदी क्षेत्र में छोडकर फरार हो गया स्कूटी में 2 सीमेंट के कट्टे में रेता भरकर लाद रखा था। नदी क्षेत्र में 7 कट्ठे सीमेंट के रेते से भर कर रखे हुए थे।

जिसे टीम ने पकड़कर समेत स्कूटी लगभग 80 किग्रा तथा एकत्रित रेता 7 कट्टे लालकुआँ गेट चौकी में सुरक्षित खडा कर दिया गया है। टीम में वीरेंद्र सिंह परिहार वन दरोगा,पान सिंह मेहता वन आरक्षी, नीरज रावत व चन्द्रशेखर भट्ट शामिल रहे।