बागेश्वर : शांतिकुंज हरिद्वार की परीक्षा में शामिल हुए 28 स्कूलों के 1500 विद्यार्थी
आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के नितिन प्रदेश में प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की। प्रतियोगिता में कक्षा पांच से स्नातकोत्तर के विद्यार्थी शामिल हुए। 28 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
स्थानीय नरेंद्र पैलेस सभागार पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केवलानंद कांडपाल ने किया। कहा कि शांतिकुंज विद्यार्थियों को संस्कारवान बना रहा है। प्रतियोगिता में आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के पांचवीें के नितिन प्रदेश में प्रथम रहे। जबकि जिम कार्बेट के सातवीं के आदित्य सिंह परिहार द्वितीय, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के आठवीं के छात्र लक्ष्य सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा जिले में नौ बच्चे प्रथम, 11 द्वितीय 12 तृतीय रहे। उन्हें गायत्री परिवार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नरेंद्र खेतवाल, हीरा सिंह ऐठानी, गणेश उपाध्याय, प्रशांत पांडे, बसंत बल्लभ पांडे, गोविंद सिंह बाफिला, प्रकाश साह, दुर्गा असवाल, आनंद सिंह मलड़ा, राधा कृष्ण जोशी, दरवान हरड़िया आदि उपस्थित थे।