लालकुआं। यहां नगर में रेलवे के लिए स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। जिसमें स्लीपर फैक्ट्री की एक विशालकाय चिमनी फैक्ट्री के टीन शेड में भरभरा कर गिर पड़ी। भारी भरकम चिमनी के टीन शेड में गिरने से पूरा टीन शेड क्षतिग्रस्त होकर जमीन में आ गिरा, घटना के समय कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था, जिसके चलते जनहानि होने से बच गई।
वहीं क्षेत्रवासियों ने फैक्टरी प्रबंधन पर घटना को छुपाने का आरोप लगाया हैं, इस बीच कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने ही उक्त चिमनी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिससे उक्त घटना के बारे में जानकारी हो सकी।
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए, इधर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि चिमनी गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मामले की प्राथमिकता के साथ जांच कराई जाएगी। इधर क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि उन्होंने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह मौके पर जाकर हालात की जानकारी देंगे।
इधर बहरहाल चिमनी गिरने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं स्लीपर फैक्ट्री के मजदूरों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
UKSSSC ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का कलैंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंड : यहां अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी व्यक्ति की सांसें…