सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ ब्लाक अंतर्गत मटेना क्षेत्र में आज सुबह स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और बच्चों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। क्षेत्र के लोग बंदरों की समस्या से त्रस्त हैं, उन्होंने वन विभाग से इन बंदरों को पकड़ने की पुरजोर मांग उठाई हैं।
बुधवार को प्रातः विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपने स्कूल जा रहे थे। तभी लाल पुल से पहले रास्ते में उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। विवेक, कृष्णा, दक्ष, दीपांशु, ममता, खुशी, नेहा आदि छात्र-छात्राओं ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है। उनका कहना है कि कई बार वन विभाग से बंदरों को पकड़ने और पिंजड़ा लगाने की मांग की गई, लेकिन वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मटेना के क्षेपंस भोला दत्त तिवारी ने बताया कि बंदर हमला करके अब तक कई बच्चों व ग्रामीणों को घायल कर चुके हैं। लेकिन वन विभाग सोया है। उन्होंने कालिका मंदिर मटेना के पास पिंजड़ा लगाकर बंदरों को पकड़ने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर पिंजड़ा नहीं लगाया गया तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर वन विभाग के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।