ऊधम सिंह नगर में शरदीय कांवड़ मेला के दौरान लागू रहेगा यह ट्रैफिक प्लान

रुद्रपुर| शरदीय कांवड़ मेला को लेकर ऊधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह ट्रैफिक प्लान 14 फरवरी से 18…

कल पिथौराढ़ में लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

रुद्रपुर| शरदीय कांवड़ मेला को लेकर ऊधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह ट्रैफिक प्लान 14 फरवरी से 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा। इस दौरान ऊधम सिंह नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एण्ट्री) रहेगी।

🚦 एस.एच. हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, लालपुर, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), महतोष मोड, मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर) स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पैगा, (थाना आईटीआई) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा) प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर) से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।

🚦 रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हे हल्द्वानी / सिडकुल की ओर जाना है। को नो एण्ट्री के नियमों का पालन करते हुये पूर्व की भाँति (रात्रि 11:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक) चलेंगे।

📝 आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ के चलने का समय प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

देहरादून : अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिले पीसीएस अभ्यार्थी, हुई वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *