70वें स्थापना दिवस पर 15 कर्मचारियों की किया रक्तदान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 70वें स्थापना दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक रक्तदान शिविर आयेाजित किया। इस अवसर पर कुल 15 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

बैंक अधिकारियों (SBI) ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो कई जिंदगियों को बचा सकता है। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी ने भी उन्हें सहयोग किया। बैंक प्रबंधक आशुतोष राठौर ने बताया कि एसबीआई केवल बैंकिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह हर समय समाज के कल्याण के लिए भी तत्पर है।
इस तरह के आयोजन आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। सहायक प्रबंधक तारा जोशी ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल रक्त की कमी को दूर करती हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ाती हैं। जिसे वह अनवरत जारी रखेंगे।
इस मौके पर रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, आरपी कांडपाल, वेद प्रकाश पांडे, दर्शन रावत, सुशांत सिंह, कमल आदि मौजूद रहे।