HomeUttarakhandBageshwarउपलब्धि : ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम में बागेश्वर पूरे राज्य में प्रथम

उपलब्धि : ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम में बागेश्वर पूरे राज्य में प्रथम

सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान

जनसहभागिता और प्रशासनिक समन्वय से मिली यह उपलब्धि

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। उत्तराखंड शासन द्वारा संचालित ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम (20 सूत्रीय कार्यक्रम) की अप्रैल–मई 2025 की प्रगति रिपोर्ट में बागेश्वर जनपद ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

Ad

रिपोर्ट के अनुसार, बागेश्वर ने कुल 111 में से 61 अंक अर्जित किए, जो कि 54.95 प्रतिशत है। इस प्रदर्शन के आधार पर बागेश्वर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में प्रथम स्थान पर रहा। यह उपलब्धि विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं में जनपद के उत्कृष्ट क्रियान्वयन को दर्शाती है।

मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी नेबताया की बागेश्वर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत नए एवं संवर्धित स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के गठन में 331.25 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर राज्य में सर्वोच्च प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त SHGs को रिवॉल्विंग फंड (RF) और कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF) प्रदान करने में भी जनपद को A ग्रेड प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण शौचालय निर्माण में 38 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के साथ बागेश्वर ने एक बार फिर A ग्रेड अर्जित किया है।

खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में भी जनपद ने सभी श्रेणियों — प्राथमिक परिवार (PHH), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), तथा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSY) – में 100 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न वितरण कर उत्कृष्ट कार्य किया है।

पोषण सेवाओं के अंतर्गत गर्भवती और धात्री माताओं को टेक होम राशन (THR) वितरण में बागेश्वर ने 122.66 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

यह समग्र सफलता जनपद प्रशासन, विभागीय अधिकारियों, ग्राम स्तरीय संस्थाओं तथा स्थानीय नागरिकों के बेहतर समन्वय और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने इस उपलब्धि के लिए समस्त संबंधित विभागों को बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments