हल्द्वानी ब्रेकिंग : ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैक्वाल को वन्य जीवों से बचाओ ! अधर में लटका है सुरक्षा दीवार, सोलर फेंसिंग का प्रस्ताव, प्रमुख वन संरक्षक को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैक्वाल में व्याप्त जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रमुख वन…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैक्वाल में व्याप्त जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड से मिला। इस दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपकर याद दिलाई गई कि पहले देहरादून में भी मुलाकात हुई थी, जिसका कोई नतीजा नही निकला।

आज उत्तराखंड राज्य के प्रमुख वन संरक्षक श्रीमान राजीव भरतरी से चोरगलिया डीएफओ विश्राम गृह में मुलाकात कर ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैक्वाल में जंगली जानवरों से बचाव की दशा में शासन को प्रेषित प्रस्ताव सोलर फेंसिंग, सुरक्षा दीवार, खाई खोदने की धनराशि स्वीकृत करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैकवार में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। जानवरों ने फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दी हैं। वन प्रमुख का यह याद भी दिलाई कि उनको इससे पूर्व देहरादून में भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई भी कार्रवाई आज तक नही हुई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौलापार नीरज रैकवार, धर्मेंद्र रैकवार, बीडीसी मेंबर अर्जुन बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल रैकवार, सूरज संभल, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस जगदीश रैकवार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *