बागेश्वर: उत्पीड़न व हीनभावना से बच्चों को बचाएं—दानू

— प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों की बैठक में बोले बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष— नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई: बीईओ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबाल…

— प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों की बैठक में बोले बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष
— नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई: बीईओ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह दानू ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में बच्चों के बीच भय वातावरण बनाने से बचें। भय के वातावरण का बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। यह बात उन्होंने गरुड़ में प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों की एक बैठक में कही। इस मौके पर समिति सदस्यों ने स्कूलों की समस्याओं को सुना और प्रधानाचार्यों व शिक्षकों से सुझाव मांगे।

सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ में खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह दानू ने कहा कि विद्यालयों में ऐसा वातावरण बनाया जाए, जिससे बच्चे हीनभावना के घेरे में नहीं आने पाएं। उन्होंने विविध जानकारी देते हुए कहा कि निजी स्कूलों में भी पीटीए और एसएमसी का गठन किया जाना चाहिए। समिति के सदस्य जगदीश जोशी ने कहा कि किसी भी प्रकार से बच्चों का उत्पीड़न नहीं करना है। सदस्य कैलाश सिंह बोरा ने कहा कि सबको बच्चों के हितों के लिए कार्य करना चाहिए। बाल संरक्षण अधिकारी शंकर गोस्वामी ने कहा कि नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने से रोकना चाहिए। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखना ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जावेद सिद्दकी, प्रधानाचार्या रजिया सिद्दकी और बच्चों ने सभी का स्वागत किया।

खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का पूर्णत: पालन किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कर्नल वीके उप्रेती ने एनसीसी की कई जानकारियां दी। इस दौरान प्रधानाचार्य डीएस पछाई, किशन सिंह थायत, हरेंद्र नेगी, सुरेंद्र सिंह, सोनिया गौरव, सुनीता सिंह, पातीराम मिश्रा, के. रहमान, एमएस राणा, शम्भू नाथ गोस्वामी, मोहन चन्द्र जोशी, सहित शासकीय व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *