HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : सत्येंद्र और उसकी पत्नी का 11वें दिन भी धरना जारी

हल्द्वानी : सत्येंद्र और उसकी पत्नी का 11वें दिन भी धरना जारी

हल्द्वानी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन उत्तराखंड ने नगर निगम हल्द्वानी द्वारा घर से बेघर किए जाने से परिवार सहित सड़क पर आए सत्येंद्र कुमार तथा उनकी गर्भवती पत्नी संगीता इस उत्पीड़न के विरुद्ध इस कड़कड़ाती ठंड में गत 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन निगम का प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे हुए हैं, तथा निगम ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं, इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिस्टरड ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने सत्येंद्र कुमार के साथ घटित घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। तथा जिला अधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सत्येंद्र कुमार व उनके परिवार को नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कोई इंसाफ नहीं दिया गया तो वह इस पूरे प्रकरण को अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली में ले जाया जाएगा। तथा सत्येंद्र कुमार को इंसाफ मिलने तक हमारा संगठन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments