भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना, विदिशा और गुना जिलों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य झुलस गए हैं।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सतना में दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पौंड़ी पतौरा गांव में हुयी, जहां बारिश से बचने के लिये एक पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की बिजली गिरने के कारण मौत हो गयी।
वहीं, दूसरी घटना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के मनिहार गांव की है, जहां खेत पर काम के दौरान बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी। प्रशासन ने सभी चारों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की है।
इसी प्रकार विदिशा जिले की बासौदा तहसील की ग्राम पंचायत ग्रहणी के ग्राम आगासोद में बिजली गिरने से चार लोगों की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुयी है। जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों के निकटतम परिजनों को आरबीसी के प्रावधानो के तहत चार-चार लाख रूपए की राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बासौदा एसडीएम रोशन राय ने बताया कि बिजली गिरने से ग्राम आगासौद में जिन चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनमें गुड्डा आदिवासी, रामू आदिवासी, प्रभूलाल अहिरवार तथा ग्रहणी के गोलू बरेठा शामिल हैं।
इसके अलावा गुना जिले में बिजली गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गयी और तीन अन्य महिलाएं झुलस गई हैं। घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के बमौरी ब्लॉक के भौंरा गांव में लगभग एक दर्जन महिलाएं गांव में ही सोयाबीन की निदाई करने गई थीं। वहां बिजली गिरने की घटना में वह हादसे का शिकार हो गयीं।
यह भी पढ़े – गदरपुर में हुए गोलीकांड का खुलासा – दोस्ती में पैसों का लेनदेन बना हत्या का कारण