हरियाली तीज महोत्सव के विविध रंगों से सराबोर रही ‘अल्मोड़ा पुलिस लाइन’

गीत व नृत्य के कार्यक्रम ने ऐसा समां बांधा कि अतिथि भी थिरके मंजू के नाम रहा ‘तीज क्वीन’ का ताज, गंगा रही बेस्ट सासू…

  • गीत व नृत्य के कार्यक्रम ने ऐसा समां बांधा कि अतिथि भी थिरके
  • मंजू के नाम रहा ‘तीज क्वीन’ का ताज, गंगा रही बेस्ट सासू मां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

UPWWA की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से UPWWA की जिलाध्यक्ष रितु राय के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस लाईन में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नृत्य व गीतों के कार्यक्रमों ने ऐसा समां बांधा कि अतिथि भी बिना थिरके नहीं रह सके। एक के बाद एक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला चली। महोत्सव में विविध रंग बिखरे। ‘तीज क्वीन’ का ताज मंजू भंडारी के नाम रहा। गंगा देवी बेस्ट सासू मां बनी।

तीज महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा की पत्नी शायरा मलिक, उपवा जिलाध्यक्ष रितु राय, छाया राय व डॉ. प्रियंका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कुमाऊंनी रीति रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया गया और सर्वप्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके बाद तीज महोत्सव के कार्यक्रम श्रृंखलाबद्ध होकर संचालित हुए। महोत्सव में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रमों के जरिये समा बांधा। गीत व नृत्य के कार्यक्रम हुए। जिसमें अतिथि, पुलिस परिवार की महिलाएं व बच्चे गीतों पर खूब थिरके। महिलाओं के मनोरंजन के लिए सावन झूले की व्यवस्था की गई थी। सभी महिलाओं को उपहार स्वरुप ‘सुहागन किट’ भेंट किये गए। यहां तक कि अतिथियों एवं उपवा की जिलाध्यक्ष रितु राय ने भी गीत, शायरी व नृत्य में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, दीया बनाओ (सेली) प्रतियोगिता एवं सावन सुंदरी प्रतियोगिता के साथ-साथ, बेस्ट सासू मां प्रतियोगिता आयोजित हुई। मेहंदी प्रतिभागियों ने विविध डिजायनों के रूप में मनमोहक मेहंदी हाथों में रचाई। दीया बनाओ प्रतियोगिता में पारम्परिक सेली को जीवंत करते हुए आटे से मनमोहक के दीये बनाये गए। इसके अलावा महिलाएं सजधज कर सावन सुंदरी प्रतियोगिता में उतरी। जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और तालियों की गंूज के बीच ठुमके लगाए और थिरकी। जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। सावन सुंदरी प्रतियोगिता में महिलाओं को तीन राउंड की परीक्षा से गुजरना पड़ा। ये तीन राउंड पार करने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाली ’तीज क्वीन’ का ताज मंजू भंडारी के नाम रहा।
प्रतियोगिताओं में अव्वल

मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम-भावना राना, द्वितीय-भावना रावत। दीया (सेली) बनाओ प्रतियोगिता में बबीता-प्रथम, मंजू खाती-द्वितीय व भागीरथी देवी-तृतीय। नृत्य प्रतियोगिता में महिला कांस्टेबिल राजेश्वरी कुटियाल-प्रथम, दीपा देवी-द्वितीय व कांस्टेबल एम. विनीता-तृतीय। सावन सुंदरी में मंजू भंडारी (तीज क्वीन)-प्रथम, पूजा जोशी-द्वितीय व सरिता पाठक-तृतीय। इनके अलावा गंगा देवी बेस्ट सासू मां बनी।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी, उपनिरीक्षक दीपा बिष्ट व प्रभारी आंकिक मंजू भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, पीआरओ हेमा ऐठानी, कांस्टेबल प्रेमा आर्या, जमुना दरियाल, कवींद्र देऊपा आदि समेत महिला पुलिस कर्मी और पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *