अल्मोड़ाः सचिन व रघु तो पकड़े, लेकिन ज्ञानी हो गया फरार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलांतर्गत पुलिस ने तीन लोगों के कब्जे से 04.74 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है, लेकिन मौके का फायदा उठाकर…

सचिन व रघु तो पकड़े, लेकिन ज्ञानी हो गया फरार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलांतर्गत पुलिस ने तीन लोगों के कब्जे से 04.74 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है, लेकिन मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों एक कार में गांजा रामनगर की ओर ले जा रहे थे।

जिले के थाना सल्ट अंतर्गत पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने नैल कमान तिराहा सल्ट पर चेकिंग की, तो इस दौरान वाहन होण्डा सिटी कार संख्या यूपी-11डब्ल्यू-2700 को रोककर चेक किया, तो कार में सवार एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी में उसमें सवार दो अन्य व्यक्तियों सचिन सक्सेना व रघु उर्फ रघुवर सिंह के कब्जे से तीन कट्टों में कुल 31.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों सचिन सक्सेना पुत्र चन्द्र प्रकाश सक्सेना निवासी काशीराम योजना आवास हरथला, मुरादाबाद, उ.प्र. तथा रघु उर्फ रघुवर सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी ग्राम चिचौन, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने फरार आरोपी का नाम ज्ञानी निवासी काजीपुरा मुरादाबाद बताया। इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। कार को सीज कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि ये आरोपी चिचौन सल्ट से गांजा खरीदकर रामनगर तराई की तरफ ले जा रहे थे। बरामद गांजे की कीमत 4.74 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, कानि. रवि प्रताप, मो. मंसूर, मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *