Bageshwar News: फिट इंडिया का संदेश लेकर दौड़े धावक, भारत की मजबूती की शपथ ली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरशनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक चंदन राम दास, डीएम विनीत कुमार, सीडीओ डीडी पंत ने संयुक्त रूप से धावकों को…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक चंदन राम दास, डीएम विनीत कुमार, सीडीओ डीडी पंत ने संयुक्त रूप से धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धावक सरयू पुल, तहसील रोड, विकास भवन होते हुए पुन: नुमाइशखेत मैदान पहुंचे। युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, युवा कल्याण और जन शिक्षण संस्थान के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह आयोजन आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित किया गया था। इस मौके पर डीएम ने बताया यह वर्ष सभी के लिए विशेष है। नेहरू युवा केंद्र फिट इंडिया फ्रीडम रन से सभी को फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का अनुश्रवण करें, ताकि स्वास्थ रह सकें और प्रतिदिन अपने लिए समय निकालें।

जिपं अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी बल्कि युवा शक्ति राष्ट्र के निर्माण के प्रति प्रेरित भी होंगे। इस दौरान सभी लोगों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ भी ली। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से स्निग्धा सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, ईओ राजदेव जायसी, राजीव निगम, डा. जितेंद्र तिवारी, डा. एजल पटेल, किशन सिंह दानू, संजय कुमार, मधु हुलरिया, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *