रुद्रपुर : पुलिस ने बताया कबाड़ी के गोदाम में कौन सी गैस का हुआ रिसाव

रुद्रपुर| रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में आज मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे एक कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया था। जिसकी…

रुद्रपुर : पुलिस ने बताया कबाड़ी के गोदाम में कौन सी गैस का हुआ रिसाव

रुद्रपुर| रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में आज मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे एक कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया था। जिसकी चपेट में आकर आसपास के लोग, एसडीएम, सीओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिसकर्मी समेत 38 लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। हालांकि कौन सी गैस का रिसाव हुआ था इसका पता चल गया है।

पुलिस ने बताया कि, आज प्रातः लगभग8 बजे ट्रांजिट कैम्प क्षेत्रांर्गत स्थित एक कबाड़खाने में गैस रिसाव हुआ। जो कि क्लोरीन गैस का रिसाव था पुलिस व प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के सभी क्षेत्र को खाली कराया गया। मौके पर आमजनता को खुजली, खांसी व दम घुटने की शिकायत हो रही थी। उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है। आमतौर पर क्लोरीन गैस जानलेवा नहीं है। प्रभावित इलाके को खाली करा दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सतर्क किया गया।

उक्त घटना में कुल 38 व्यक्ति गैस रिसाव से पीड़ित हुए। जिसमें आमजनता के 26 व्यक्ति, राहत बचाव में लगे पुलिस विभाग के 10 अधिकारी/कर्मचारी व जिला प्रशासन के 02 अधिकारी शामिल है। जिन्हें उचित ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो उपचार के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

उक्त प्रकरण में थाना ट्रांजिट कैम्प में कबाड़खाने के मालिक बबलू कश्यप पुत्र चोखेलाल नि. वार्ड नं. 04 आजादनगर के विरुद्ध मु.अ. सं. 333/2022 धारा 278/307 आइपीसी एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त बबलू कश्यप उपरोक्त की गिरफ्तारी व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *